
परिष्कार पत्रिका जयपुर। 76 वे गणतंत्र दिवस समारोहए पार्षद वार्ड 70 मानसरोवर जयपुर के कार्यालय में बडे उत्साह पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि वार्ड प्रभारी सुरेस मीना तथा विशिष्ट अतिथि वार्ड संयोजक आनंद चौधरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 70 पार्षद रामावतार गुप्ता ने की
इस अवसर पर वार्ड 70 की समाज समिति, विकास समितिए एंव व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ वार्ड के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। वार्ड संयोजक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्तकिया गया। पार्षद रामावतार गुप्ता ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की सभी को मिलकर वार्ड को स्वच्छ बनाना है तथा विकास में अग्रणी बनाना है यह भी बताया की हमारे वार्ड में ऐसा कोई बिजली का पोल नहीं है जिस पर रोड लाइट नहीं लगी हो तथा लगभग सभी जगह सडक़ें भी बनवा दी गई है फिर भी कहीं रह गई हो तो जानकारी में दे। गणतंत्र दिवस समारोह के पश्चात वार्ड सभा का भी आयोजन किया गया तथा वार्ड के सभी नागरिकों से सुझाव लिए गए और समस्याओं के बारे में चर्चा की गई सभी लोगों ने सकारात्मक सुझाव दिए।