परिष्कार पत्रिका जयपुर। 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में निदेशालय से प्राप्त निर्देशानुसार जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ हंसराज भदालिया ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत हुई, जिसमे चिकित्सकों और चिकित्सास्टाफ ने चिकित्सालय परिसर में पौधे लगाए। उन्होंने बताया कि चिकित्सक दिवस की इस वर्ष की थीम हीलिंग हैंड्स, केयरिंग हाट्र्स रखी गई है। इस मौके पर जिले में पौधरोपण कर स्वच्छ व हरे भरे पर्यावरण का संदेश दिया गया।