अध्यात्म पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ने के लिए साधना व सेवा का संकल्प लेना होगा – श्रीधरी दीदी 

Spread the love

जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की कृपा प्राप्त प्रचारिका एवं राधागोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर की अध्यक्षा सुश्री श्रीधरी दीदी द्वारा दिव्य प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन में भक्तों ने आनंद उठाया ! कार्यक्रम का शुभारंभ हरि गुरु की भव्य महाआरती के साथ हुआ । इसके बाद गुरु महिमा पर प्रकाश डालते हुए दीदी जी ने सभी साधकों को अध्यात्म पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ने के लिए साधना व सेवा का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया । पश्चात् ‘लाखों महफ़िल जहाँ में यूँ तो तेरी महफ़िल सी महफ़िल नहीं है’ संकीर्तन कराकर हरि गुरु के दिव्य करुणामय दरबार की महिमा गाई । ‘बलिहारी है तिहारी गुरु बलिहारी’ संकीर्तन पर दोनों हाथ उठाकर सभी साधकजन झूमते नज़र आये ।

सत्संग के पश्चात् दीदी का जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया सभी साधकों ने दीदी को प्रेमपूर्वक शुभकामनायें दी । कार्यक्रम में सत्संगी बच्चों द्वारा भावभक्तिपूर्ण नृत्य व गायन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अंत में हरि गुरु को भोग अर्पित किया गया। इसके बाद हरि गुरु पूजन सम्पन्न करवाकर दीदी ने सभी साधकों को प्रसाद व अयोध्या के रामलला का अत्यंत सुंदर चित्रपट उपहार के रूप में दिया । भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक शरद गुप्ता ने बताया की श्रीधरी दीदी के जनदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस विशेष सत्संग कार्यक्रम में जयपुर,दौसा, लालसोट, बयावर के सैंकड़ो साधक एवं ट्रस्ट के मुख्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *