

परिष्कार पत्रिका जयपुर। न्यू सांगानेर रोड देवी नगर के गोविंद नगर में स्थित ज्ञानदीप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय एसयूपीडब्लू शिविर का आयोजन किया गया। इसमें खेलकूद, पौधारोपण सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में अजय बर्मन की टीम विजेता रही, जबकि छात्रा वर्ग में शिवानी कंवर की टीम विजेता रही। 500 मीटर दौड़ में विशाल कुमार प्रथम स्थान पर रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रियांशु शर्मा की टीम ने विपक्षी टीम को 28 रन से हराकर विजेता बनी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया व पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। संस्था निदेशक गोपाल लाल गुर्जर ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व पर्यावरण का ज्ञान भी बच्चों के लिए अति आवश्यक है। कार्यक्रम के समापन में सांस्कृतिक प्रस्तुति व राम कथा का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता नेकाड़ी ने सभी को पुरस्कृत किया व उज्जवल भविष्य की कामना की।