दो दिवसीय दिवाली फ़िएस्टा का हुआ समापन, रामलीला का मंचन रहा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

Spread the love


परिष्कार पत्रिका जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर की स्टूडेंट काउंसिल द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय दिवाली फ़िएस्टा का समापन शनिवार को हुआ। इस फ़िएस्टा का उद्देश्य छात्राओं में सांस्कृतिक और सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत शुक्रवार को विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता ने फीता काटकर की। फ़िएस्टा में
विभिन्न आकर्षक गतिविधियाँ जैसे गेम्स, म्यूजिकल परफॉर्मेंस, फ्लैश मॉब, ट्रेजर हंट और ओपन माइक का आयोजन किया
गया। इसके अलावा, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रामलीला का मंचन रहा। इन सभी गतिविधियों ने छात्राओं का भरपूर
मनोरंजन किया और उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपराओं के रंग में रंग दिया। फ़िएस्टा में विश्वविद्यालय के रोटरैक्ट क्लब द्वारा “Say No to Plastic” अभियान की भी शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए जागरूकता फैलाना है। इसके अलावा, फ़िएस्टा में शॉपिंग और खाने-पीने के लिए 30 से अधिक स्टॉल्स लगाई गईं, जिनमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन, हस्तशिल्प, कला सामग्री और फैशन से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। स्टॉल्स पर छात्राओं और फैकल्टी मेंबर्स ने भरपूर खरीदारी की और दीपावली के उत्सव का आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *