पुरस्कृत होने वाले व्यक्ति को मिलेगा 1 लाख रू तक का नगद पुरस्कार
ब्यूरो चीफ रवि सिंह/ परिष्कार पत्रिका
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के निर्देश पर विभाग ने वर्ष-2025 के राज्य एवं जिला स्तरीय अंबेडकर पुरस्कार के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव बचनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल 2025 के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति जिला एवं राज्य स्तरीय अंबेडकर पुरस्कार-2025 दिए जाने हैं। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्तिनिर्धारित प्रपत्र में 15 मार्च 2025 तक डाक अथवा व्यक्ति:श आवेदन जमा करवा सकता है।
अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तरीय आवेदन संबंधित जिले के कार्यालय में जमा कराए जा सकते हैं, जबकि राज्य स्तरीय आवेदन निदेशालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर में जमा कराए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 15 मार्च के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पात्रता एवं अन्य जानकारियों के लिए आवेदक विभाग की वेबसाइट देख सकते हैं।
निदेशक ने बताया कि गत वर्षो में पुरस्कृत संस्था या व्यक्तिआवेदन नहीं करें। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in एवं जिले के जिलाधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।