

महात्मा गांधी कावेरी पथ मानसरोवर में मनाया वार्षिकोत्सव
ब्यूरो चीफ रवि सिंह/ परिष्कार पत्रिका
जयपुर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कावेरी पथ मानसरोवर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह के द्वारा 7 कंप्यूटर स्कूल को दान किए गए जिसमें तीन कंप्यूटर ऋषभ जैन सिद्ध हॉस्पिटल के द्वारा एक विनोद सैनी कैलाश शर्मा एवं अनिल के द्धारा दिया साथ ही बोर्ड परीक्षा में टॉपर विद्यार्थियों का भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया स्टेट अवॉर्डी वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान लक्ष्मण सिंह के द्वारा अपने विषय में 100 में से 100 अंक लाने वाले तीन विद्यार्थियों को 10 ग्राम चांदी का सिक्का दिया गया साथी मैथ्स विषय में चार विद्यार्थी के 100 में से 100 अंक आने पर विषय अध्यापक पूनम बग्गा के द्वारा उनका सम्मान किया गया। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या अनु चौधरी ने सभी भामाशाह का सम्मान किया एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्तकिया। उसके द्वारा विद्यालय के अभिभावकों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी क्षेत्रों में आगे बढऩे मे साथ देने की सलाह दी।