
विभिन्न गतिविधियों के साथ विद्यालय की सभी शाखाओं में विद्यार्थियों के लिए समर कैम्प का आयोजन
ब्यूरो चीफ/ परिष्कार पत्रिका
जयपुर। लर्निंग स्टेप स्कूल विष्णु कॉलोनी सोडाला जयपुर की सभी शाखाओं में १६ मई से १६ जून तक समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय के निदेशक अभीषेक गुप्ता ने बताया कि विद्यालय की सभी शखाओं विष्णु कॉलोनी, सत्येन्द्र कॉलोनी, वैशाली नगर, नारायण विहार में विद्यार्थियों के लिए डांस, म्यूजिक, अबेकस, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, स्पोकन इंगलिश, बेसिक कम्प्यूटर, बेसिक मेथैमेटिक्स के साथ-साथ स्पोर्टस गतिविधियों में क्रिकेट, बेडमिंटन, टेबिल टेनिस, कैरम, चैस, कराटे, कबड्डी के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। सभी विद्यार्थी अपनी छुट्टियों में कैम्प के माध्यम से अपनी रूचि के अनुसार गतिविधियों में भाग लेकर अपनी स्किल और स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने परिष्कार को बताया कि इसके लिए रजिस्टे्रशन प्रारंभ हो गए हैं। कैम्प का समय प्रात: ७.३० से १२.३० तक रहेगा। इसमें विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य विद्यालय के विद्यार्थी भी प्रवेश ले सकेंगे।
