




सीनियर विद्यार्थियों ने वरीष्ठजनों की सेवा कर, उनके साथ बिताए सुनहरे पल, लिया शुभआर्शीवाद
ब्यूरो चीफ रविसिंह / परिष्कार पत्रिका
जयपुर। जय मां सरस्वती विद्यापीठ सीनियर सैकंडरी विद्यालय जयपुर के विद्यार्थियों ने अपने विदाई समारोह के पलों को वरीष्ठजनों की सेवा कर, उनका आर्शीवाद लेकर मनाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सैनी ने बताया कि सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों को विदाई के अवसर पर उन्हें वृद्धाश्रम लेजाकर उनकी सेवा कर, उनके साथ सुनहरे पल व्यतीत किए। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिवार का मकसद रहता है कि जय मां सरस्वती विद्यापीठ के बच्चें कहीं भी जाए अपने संस्कारित शिक्षा के माध्यम से अपना और अपने परिवार और विद्यालय का नाम रौशन करे। इसी क्रम में अपने विद्यालय के सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर वृद्धाश्रम का भ्रमण कराया गया। उन्होंने वृद्धजनों की सेवा की और उनके नाच-गाकर सुनहरे पल व्यतीत करें। साथ विद्यर्थियों ने उनके जीवन के अमूल्य अनुभवों को सांझा किया।
वृद्धजनों ने बताया कि जीवन में पैसों की अंधी दौड़ में शामिल होने के बजाए संस्कारों और मर्यादित रास्तों पर चले तो सफलता के साथ-साथ सुकून और खुशी भी मिलेगी। इस दौड़ में बच्चे या पैसा ही सबकुछ नहीं आपका अपना जीवन भी है जिसमें उन्हें संस्कार देना भी जरूरी है। शिक्षा से संस्कार नहीं आते। वे तो परिवार में साथ रहने और एकदूसरे के सुख-दुख में शामिल होने से आते है। बच्चों को ज्यादा पढ़ा-लिखा दोगे तो वे तुम्हारे लिए भी नया वृद्धाश्रम तलाश कर लेंगे।
वृद्धजनों ने सभी विद्यार्थियों को अपना शुभ आर्शीवाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और विद्यालय परिवार का भी धन्यवाद प्रकट किया। निदेशक संजय सैनी ने वृद्धाश्रम के सभी वरीष्ठजनों सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया।