
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध
ब्यूरो चीफ/ परिष्कार पत्रिका जयपुर। विद्यार्थियों को उच्चकोटी की संस्कारित शिक्षा के लिए संकल्पित है रॉय इंटरनेशनल सीनियर सैकंडरी विद्यालय।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सबिता नैयर ने परिष्कार पत्रिका को बताया कि अनुभवी शिक्षकों द्वारा बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाती है ताकि वे अपने रूझान के साथ अपने करियर का चयन कर सके। विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक कक्षाओं से कम्प्यूटर शिक्षा, स्मार्ट कक्षाओं के साथ विद्यालय में वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसी रचनात्मक एक्टिविटी कराई जाती हैं। समय समय पर बच्चों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी कराया जाता है। उन्होंने बताया कि अभिभावक एवं शिक्षक दोनों मिलकर ही बच्चें का सर्वांगीण विकास कर उसके करियर का मार्ग प्रशस्त कर सकते है। विद्यालय में विद्यार्थियों के लाने-छोडऩे के लिए कनवेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।
