राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह लक्ष्मण सिंह सीनियर होगे राज्य स्तरीय पुरूस्कार -2024 से सम्मानित

Spread the love

परिष्कार पत्रिका जयपुर।  शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा शिक्षकों को राज्य स्तर , जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । जिसमें अपनी शैक्षिक उपलब्धियां एवं भामाशाह को प्रेरित करके विद्यालय के भौतिक विकास में योगदान देने पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कावेरी पथ मानसरोवर में कार्यरत लक्ष्मण सिंह सीनियर को 5 सितंबर को विरला ऑडिटोरियम में माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के द्वारा राज्य स्तरीय पर शिक्षक पुरूस्कार से सम्मानित किया जाएगा । लगातार 8 वर्षो से बोर्ड का शत प्रतिशत परिणाम , कोरोना काल में कोरोना योद्धा के रूप में , शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश में अतिरिक्त अध्ययन करवाकर राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में राजस्थान में प्रथम व द्वितीय स्थान सहित कुल 16 विद्यार्थियों का चयन करवा चुके हैं । इनके द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों की रुचि बढने हेतु स्टेम लर्निंग की तरफ से मिनी साइंस सेंटर स्थापित करवाया गया है । समाज में बदलाव हेतु शिक्षकों का महत्व सर्वोपरि है जिन्हें समय समय पर सम्मानित करके प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *