परिष्कार पत्रिका जयपुर। सी स्कीम स्थित सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में नगर निगम जयपुर द्वारा आयोजित स्वच्छ शहर अभियान में हिस्सा लेकर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के छात्र प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक स्वच्छ शहर कार्यक्रम में छात्र स्कूल से सेंट्रल पार्क तक स्वच्छ शहर का संदेश देते हुए पहुंचे। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य जयपुर शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त करना रहा। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह जी भी उपस्थित रहे। नगर निगम ग्रेटर जयपुर मालवीय नगर जोन की उपायुक्त अर्शदीप बरार ने छात्रों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि जब हमारे आसपास सफाई होगी तो संपूर्ण शहर में स्वच्छता होगी। इस कार्यक्रम के तहत सफाई और कचरा संग्रहण के लिए स्कूल टीम के साथ नगर निगम की टीम ने लगभग 30 बेग प्लास्टिक के कचरे से भरे एवं प्लास्टिक का वजन करके और उससे पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव की गणना करने हेतु नगर निगम में भेजे गए। विद्यालय प्राचार्या सोनल शर्मा ने नगर निगम टीम व विद्यालय के छात्रों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।