


परिष्कार पत्रिका जयपुर। सेंट एंसलम्स नॉर्थ सिटी स्कूल झोटवाड़ा का 25वां सिल्वर जुबली समारोह एक भव्य और भावपूर्ण आयोजन के रूप में धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम स्कूल की समृद्ध विरासत और शिक्षा में उसके महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाने वाला एक अविस्मरणीय अवसर था। इस मौके पर मुख्य अतिथि रेवरेन्ड ओसवाल्ड लुईस, विशिष्ट अतिथि फादर रेमंड कोएल्हो और विशेष अतिथि प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं नृत्यांगना सुधा चंद्रन ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का नेतृत्व स्कूल के प्रधानाचार्य रेव फादर थॉमस मनीपरामबिल ने किया। साथ ही उपप्रधानाचार्य फादर किशोर और पूरे सेंट एंसलम्स नॉर्थ सिटी परिवार शिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और छात्रों का भी योगदान रहा। जिन्होंने इस आयोजन को एक यादगार शाम में तब्दील कर दिया।
उपस्थित प्रमुख अतिथियों में रेव फादर पॉल पुलाचन, रेव फादर मेल्विन जोबार्ड और स्कूल के पूर्व प्रबंधक फादर जोस अनिकाट्ट भी शामिल थे। जिनका स्कूल की समृद्ध यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। फादर एडवर्ड ओलिवेरा, विकर जनरल, और वर्तमान प्रबंधक फादर जयपाल ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। इसके अलावा रेव सिस्टर बर्ना रोड्रिग्स, होली फैमिली ऑफ नाजऱेथ कॉन्ग्रिगेशन की सुपीरियर जनरल और फादर संगीत राज प्रिंसिपल सेंट जेवियर्स नेवटा, फादर डॉ जॉन मैथ्यू निदेशक एम्युनअल मिशन स्कूल ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। समारोह की शुरुआत शाम स्कूल के कोयर द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद एक मनमोहक प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आधिकारिक शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जो ज्ञान और भविष्य की आशा का प्रतीक था। इसके बाद छात्रों द्वारा एक उत्साहपूर्ण स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया और फिर प्रधानाचार्य ने एक भावपूर्ण स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने स्कूल के सभी पूर्व नेताओं, कर्मचारियों और छात्रों के योगदान के प्रति आभार व्यक्तकिया। इसके बाद एक सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने पूरे माहौल को और भी उल्लासमय बना दिया। इस विशेष आयोजन का एक खास हिस्सा था मूक-बधिर छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक अद्भुत नृत्य प्रदर्शन, जिसने दर्शकों को उनके हौसले और कला से अभिभूत कर दिया। इसके बाद स्कूल की डिजिटल टीम द्वारा स्कूल की इतिहास यात्रा और उसकी प्रगति पर एक पीपीटी प्रस्तुति दी गई, जिसने सेंट एंसलम्स के 25 सालों की सफलता की झलक प्रस्तुत की। एक भावुक क्षण तब आया जब स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों और उपप्रधानाचार्यों, जिनमें फादर जोस अनिकाट्ट और फादर एडवर्ड ओलिवेरा शामिल थे, को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि, फादर रेमंड कोएल्हो ने एक प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने शिक्षा की शक्तिऔर स्कूल के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की। इसके बाद विशेष अतिथि सुधा चंद्रन को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने अपनी अद्वितीय जीवन यात्रा साझा करते हुए छात्रों को साहस और दृढ़ता के साथ अपने जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में एक मनोरम नृत्य नाटिका भी शामिल थी, जिसमें छात्रों की रचनात्मकता और समर्पण को दर्शाया। इसके बाद मुख्य अतिथि रेवरेन्ड ओसवाल्ड लुईस ने अपने विचार व्यक्तकिए। जिसमें उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों और शिक्षा में उसके योगदान की प्रशंसा की। समारोह का समापन एक भव्य फिनाले के साथ हुआ, जिसमें सभी कलाकारों ने मिलकर एकता और उल्लास का प्रदर्शन किया। इसके बाद एक धन्यवाद ज्ञापन दिया गया, जिसमें सभी का आभार व्यक्तकिया गया जिन्होंने इस समारोह को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ जो देशभक्तिकी भावना से भरा हुआ था।