
ब्यूरो चीफ / परिष्कार पत्रिका
जयपुर। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में लगातार दूसरी बार तृतीय स्थान लाकर शुभम राज सिंह ने जयपुर जिले का नाम रोशन किया। सदाचार पब्लिक स्कूल आकड़ मार्ग बनीपार्क जयपुर का 6 क्लास में अध्ययन कर रहे छात्र शुभम राज सिंह ने शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से ली गई भारतीय संस्कृति परीक्षा में तृतीय स्थान लाकर अपने विद्यालय जिला और राज्य का नाम रोशन किया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य उषा शर्मा ने शुभम राज सिंह को मोमेंट मेडल और स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया। स्कूल प्राचार्य ने बताया की शुभम राज सिंह एक अच्छे छात्र होने के साथ एक अच्छे क्रिकेटर भी है जो अपने टीम के लिए विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी करते हैं। वह अपना गुरु महेंद्र सिंह धोनी को मानते हैं और उन्हीं की तरह बनना चाहते हैं। इस उपलब्धि के लिए समस्त स्कूल स्टाफ ने उन्हें बधाई दी।