परिष्कार पत्रिका जयपुर। महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कावेरी पथ मानसरोवर जयपुर की बाल वैज्ञानिक छात्रा अनामिका यादव का इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में जयपुर जिले मे विजेता होकर राज्य स्तर के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संस्था प्रधान अनु चौधरी एवं मैंटर टीचर लक्ष्मण सिंह सीनियर के मार्ग दर्शन में शक्ति द शॉक स्टिक के माध्यम से चैन स्नेचिंग एवं छात्राओ के साथ छेड़-छाड़ जैसी घटनाओ से निजात मिलेगा। छात्रा ने बताया कि इस स्टिक में लाइव ट्रैकिंग सिस्टम तथा अलार्म भी लगे हुये हैं। जिस जगह अपराध हुआ है उसकी लाइव लोकेशन कि भी जानकारी मिलेगी जिससे पीडि़त को तुरंत प्रभाव से मदद दिलाने मे कारगर साबित होगा। इसी प्रतियोगिता कि कड़ी में विद्यालय के पूर्व छात्र यश यादव ने इम्नीशन इंटर लोकिंग सीट बेल्ट के माध्यम से ड्राइव कि सुरक्षा सुनिश्चित कि जावेगी। छात्र ने बताया कि सीट पर एक निश्चित वेट रेगुलेटर के माध्यम से वेट को वेरियेबल किया जा सकता हैं। स्टेयरिंग पर लगा कलर सेन्सर जो सीट बेल्ट को सेंस करता हैं। ये सीट बेल्ट लगाने पर ही गाड़ी स्टार्ट होगी।