परिष्कार पत्रिका जयपुर। जयपुर पश्चिम ब्लॉक की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, कावेरी पथ मानसरोवर की बाल वैज्ञानिक अनामिका यादव इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में विजेता होकर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई है। संस्था प्रधान अनु चौधरी एवं मेंटर टीचर लक्ष्मण सिंह सीनियर ने बताया कि 10 जून से 12 जून को आदर्श विद्या मंदिर राजा पार्क जयपुर में आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय की होनहार छात्रा अनामिका यादव पुत्री देशराज यादव द्वारा मेंटर टीचर लक्ष्मण सिंह सीनियर के मार्गदर्शन में शक्तिद शॉक स्टिक नामक प्रोजेक्ट का निर्माण कर प्रदर्शन किया जिसके माध्यम से चेन स्नैचिंग एवं बच्चियो के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से निजात मिलेगी। छात्रा ने बताया कि इस स्टिक में लाइव ट्रैकिंग सिस्टम तथा अलार्म भी लगे हुए हैं। जिस जगह अपराध हुआ है, उसकी लाइव लोकेशन की जानकारी भी मिलेगी। पीडि़त को तुरंत प्रभाव से मदद मिलने में कारगर साबित होगी। यह सफलता इंस्पायर अवार्ड प्रभारी पूनम बग्गा एवं पूरी टीम के प्रयासो और प्रेरणा का परिणाम है।