परिष्कार पत्रिका जयपुर। जयपुर मानव निर्माण एवं विश्व शांति संस्थान जयपुर द्वारा संचालित ओउमाश्रय सेवा धाम में भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के जन्मदिन पर समता यज्ञ आयोजित हुआ। यज्ञ के बाद विचार चर्चा में वैदिक चिंतक एवं ओउमाश्रय संचालक यशपाल यश ने कहा कि आरक्षित बर्ग की अनुदारता से आरक्षण का लाभ चंद परिवारों में सिमटना देश की एकता और अखंडता को खतरा जातीय वैमनस्यता तथा बाबासाहेब आंबेडकर की आत्मा को दुखी कर रहा है। यश ने कहा कि बाबा साहेब को आरक्षित बर्ग में अभिजात्य वर्ग बनने का अंदेशा सत्य सिद्ध हो रहा है।यश ने कहा कि आरक्षण का लाभ एक परिवार को एक बार मिले ताकि वंचित परिवार लाभान्वित होकर संविधान में आरक्षण रखने की भावना को सम्मान मिले।
इस अवसर पर यजमान सुभाष नैनीवाल एवं श्रीमति राधिका नैनीवाल रहे। संरक्षक सदस्य देवेश गोयल संचालन सहयोगी भगवान दास गर्ग श्रीमति सन्तोष नारायण शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।