परिष्कार पत्रिका जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र आहोर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराणा में 2 कक्षा-कक्षों के निर्माण लिए 29.88 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता को देखते हुए यहां और भी कक्षा कक्षों का निर्माण करने पर विचार किया जाएगा। दिलावर प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री ने सदन को अवगत कराया कि विधानसभा क्षेत्र आहोर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराणा में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत 2 कक्षा-कक्षों के लिए 29.88 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं। उन्होंने बताया कि निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यादेश जारी किया जाना प्रक्रियाधीन है। उन्होंने जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र आहोर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराणा में कुल 12 कक्ष हैए जिनमें से विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के प्रस्ताव अनुसार 6 कक्षा-कक्ष एवं 2 छोटे कक्ष 12 मार्च, 2021 के आदेश द्वारा जर्जर घोषित किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत कक्षा-कक्षों की आवश्यकता वाले विद्यालयों में कक्षों के निर्माण कार्य स्वीकृत किये जाने का प्रावधान हैं। योजना के प्रावधानानुसार निर्धारित नाम्र्स के अनुसार प्रतिवर्ष शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट के प्रस्ताव प्रेषित किये जाते हैं।
दिलवार ने बताया कि शिक्षा मंत्रालयए भारत सरकार द्वारा उपलब्ध वित्तीय संसाधनों के दृष्टिगत प्रतिवर्ष कक्षा-कक्षों की आवश्यकता वाले कक्षा-कक्षों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति जारी की जाती है। स्वीकृति प्राप्त होने पर विभाग द्वारा निर्माण कार्यों का सम्पादन किया जाता हैं।