


परिष्कार पत्रिका जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर बापूनगर का प्रारंभ हो रहे रोटरी इंटरनेशनल के नए वर्ष 2024-25 के प्रथम दिन सेवा कार्य से शुरू किया गया। क्लब अध्यक्ष एडवोकेट रोटेरियन अशोक गोयल ने बताया कि पहले दिन आगरा रोड स्थित शंकर सेवा धाम में 7 ब्लॉक के 380 आवासियों को रोटरी क्लब जयपुर बापू नगर द्वारा भोजन कराया गया। सचिव बसंत जैन ने बताया कि क्लब प्रतिवर्ष 1 जुलाई को अन्नपूर्णा दिवस के रूप में मनाता हैं और इसी आश्रम में रहने वाले वृद्ध आवासियों को भोजन कराकर। रोटरी नए वर्ष की शुरुआत करता हैं, साथ ही चार्टेड अकाउंटेंट्स व डॉक्टर्स डे पर सभी डॉक्टर्स व चार्टेर्ड अकाउंटेंटस को बधाई दी गई एवं उन्हें देश समाज की सेवा के लिए निरंतर सेवा में लगे रहने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रोटेरियन एन के महेश्वरीएप्रमोद भार्गव, आर एस गुप्ता, पी सी सांघी, प्रमोद भार्गव, सुनील भार्गव, डी डी गोयल, मीता माथुर एवं क्लब की प्रथम महिला ममता गोयल, पुष्पा गोयल, मिथलेश गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।