
परिष्कार पत्रिका
जयपुर (का.स.)। श्री कन्या सदाचार उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क में ७६ वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनवारी लाल छापोला उपनिरीक्षक थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या ऊषा शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने गणतंत्र दिवस के बारे सभी को अवगत कराया। उन्होंने मुख्य अतिथि बनवारी लाल छापोला का जिक्र करते हुब बातया कि लगातार 24 वर्षों से पुलिस विभाग में सेवाएं दे चुके हैं। इन्होंने 2008 में जयपुर ब्लास्ट के गुनहगारों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका एवं कॉलेज स्कूल एयरपोर्ट हॉस्पिटल में बम थ्रेट की सूचना में पर नागरिकों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण रोल अदा किया था। उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अल्पाहार लिया।