

विभिन्न प्रतियोगिता के साथ खेलकूद का लिया आनंद
ब्यूरो चीफ रवि सिंह/ परिष्कार पत्रिका
जयपुर। एएस मेमोरियल सैकंडरी स्कूल शांतिनगर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण
कार्यक्रम और स्पोर्टस डे मनाया। विद्यालय के निदेशक अंकित सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गणतंत्र के महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने झंडारोह किया। इस अवसर बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जिसमें भाग लेकर बच्चों ने खूब आनंद लिया। बच्चों ने म्यूजिकल चैयर प्रतियोगिता में भी भाग लेकर एंंज्वाय किया। इस अवसर पर निदेशक अंकित सिंह ने विद्यालय परिवार के अध्यापक-अध्यापिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।