



धानका समाज के गोरधन डाबी के नेतृत्व में बच्चों को मालपुओं की प्रसादी का वितरण किया
ब्यूरो चीफ रवि सिंह/ परिष्कार पत्रिका
जयपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय जेडीए कॉलोनी भांकरोटा में ७६वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भंवरलाल लील व गोपाल भीवाल, गोरधन डाबी सहित समाज के गणमान्य लोगों ने झंडारोहण किया। इस अवसर धानका समाज के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संजू शर्मा, एवं चन्द्रप्रभा गुप्ता, अंजु श्रीवास्तव, सुमन धानका, ओमप्रकाश धानका ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर धानका समाज के अग्रणी कार्यकर्ता गोरधन डाबी के नेतृत्व में सभी बच्चों को मालपुओं की पंगत प्रसादी का वितरण किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने प्रसादी का आनंद लिया। गोरधरन डाबी ने बताया कि हर वर्ष २६ जनवरी गणतंत्र दिवस और १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों के आपसी सहयोग से बच्चों को पंगत प्रसादी का वितरण किया जाता है। जिसमें सभी विद्यार्थी और स्थानीय निवासी प्रसादी ग्रहण कर आनंद लेते है।