

पक्षी मित्र अभियान में दिया अपना योगदान
परिष्कार पत्रिका जयपुर। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय सेक्टर 6 हाउसिंग बोर्ड प्रताप नगर मे समाजसेवी ग्रेटर नगर निगम सदस्य दीपेश शर्मा के सहयोग से राजस्थान पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान के तहत पक्षियों के लिए 50 परिंडे लगाएं गए हैं। समाजसेवी दीपेश शर्मा ने पत्रिका पक्षी मित्र अभियान से जुड़कर परिंडे लगाने का अभियान शुरु किया।
इसके तहत बेजुबान परिंदो के लिए प्रताप नगर, सांगानेर मानसरोवर के पार्क, स्कूल आदि जगह पर 1000 परिंडे लगाएं जाएंगे। परिंडो मे पानी डालने की जिम्मेदारी संस्था प्रधान रमेशचंद्र शर्मा ने अपने विद्यालय स्टाफ ने स्वयं ली। इस अवसर पर संस्था प्रधान रमेश चंद्र शर्मा और उनके विद्यालय स्टाफ ने राजस्थान पत्रिका के पत्रिका पक्षी मित्र अभियान को सराहना की ओर विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ग्रेटर नगर निगम सदस्य दीपेश शर्मा, विनायक सेवा संस्थान के डायरेक्टर आरके मीणा, सुनिल शर्मा, चेतन मीणा, धीरज शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के अनुज साहू, चेतन मीणा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।