परिष्कार पत्रिका जयपुर। परिष्कार पत्रिका परिवार ने इमानुएल मिशन सीनियर सैकंडरी विद्यालय में कक्षा 10 और 12 के मेघावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर परिष्कार पत्रिका के निदेशक श्रवण सिंह किरार, रविसिंह किरार, डेंजिल नाजरथ ने इमानुएल मिशन के निदेशक डॉ जॉन मैथ्यू, निदेशक रोसम्मा जॉन, प्रिंसिपल ब्लेसी जॉन को माला और उपर्णा पहनाकर सम्मानित किया। कक्षा 10 एवं 12 के टॉपर विद्यार्थियों भावना, मनीषा कुमावत, निधी शेखावत, भुमिका कुमावत, प्रज्ञा शर्मा, साराह, उदय खादिया, शौर्य पारीक, एकाश शर्मा, असलम खान, रूचिका गुप्ता, साक्क्षी झिंगानिया को माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डेंजिल नाजरथ ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए ताकि वे अपना और अपने देश का नाम ऊंचा कर सके। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को परिष्कार पत्रिका परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी। परिष्कार के निदेशक श्रवण सिंह किरार ने सभी विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इमानुएल मिशन विद्यालय के निदेशक डॉ जॉन मैथ्यू ने अंत में सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।