परिष्कार पत्रिका पुस्तक लोकार्पण, विषेशांक विमोचन एवं विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह 2024

Spread the love

वतन युवाओं के हवाले पुस्तक का लोकार्पण एंव विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

परिष्कार पत्रिका जयपुर। परिष्कार पत्रिका कें तत्वावधान में वतन युवाओं के हवाले स्मारिका २०२४ का लोकार्पण, परिष्कार पत्रिका एज्यूकेशन विशेषांक का विमोचन और विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों का सम्मान समारोह ओडिटोरियम साईंस पार्क शास्त्रीनगर जयपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माईकल कैथलीनों कैथलीनो आई फाउंडेशन, अमर सिंह निर्वाण राष्ट्रीय संस्था अजमेर, बाबूलाल डाबी पूर्व महामंत्री राजस्थान धानका समाज जयपुर, रामपाल मावर निदेशक रेवारराम कंस्ट्रक्शन, संजय सैनी निदेशक जय मां सरस्वती विद्यपीठ, रवि वर्मा एडवोकेट निदेशक अम्बेडकर विद्यालय थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रतिभा शर्मा, कल्पना बामिल, लक्षमण सिंह सीनियर, बसंत जैन, रामलाल पाराशर, मीना राजपूत, रॉय नाजरथ डीपीएस, मोनिका लोबो मस्कट, जुनिता वाज वाईस प्रिंसिपल नीरजा मोदी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिष्कार पत्रिका के निदेशक श्रवण सिंह किरार ने की।
परिष्कार पत्रिका के तत्तवावधान में जयपुर गोआन एसोसिएशन, कैथलीनो आई फाउंडेशन, सरस्वती प्रिंटिग इंडस्ट्रीज, बैलेंस ब्रुंच के सहयोग से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षाविदों, मेघावी विद्यार्थी, समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डेंजिल नाजरथ ने बताया कि कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम की शुरूआत परिष्कार किरार ने स्वागत भाषण से की। तनिष्का ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मंच संचालन कर रहे घनश्याम जिंदल सेवानिवृत्त उप प्रबंधक एसबीआई ने परिष्कार पत्रिका परिवार की ओर से सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम में चार चांद लगाए। प्रधान संपादक हेमलता किरार ने सभी अतिथियों और विद्यार्थियों को परिष्कार पत्रिका से अवगत कराया और इससे जुड़े सभी तथ्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने वतन युवाओं के हवाले पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए इससे जुड़े रोचक पहलुओं और जानकारियों को सबके समक्ष रखा। उन्होंने दर्शकों और पत्रिका के पाठकों का आभार प्रकट करते हुए विज्ञापन दाताओं, एडीटोरियल टीम, वालिंटियर्स, परिष्कार पत्रिका परिवार के सभी सदस्यों और आगुतंकों का धन्यवाद और आभार जताया। उन्होंने परिष्कार की शानदार यात्रा और परिष्कार की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि परिष्कार न्यूज चैनल रविसिंह सिंह किरार संपादक और डेंजिल नाजरथ कोर्डिनेटर के मार्गदर्शन में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें कुछ ही समय में दर्शकों काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने सभी दर्शकों को परिष्कार पत्रिका और परिष्कार न्यूज में अपनी खबरें और विज्ञापन प्रकाशित कराने के लिए कहा।
कार्यक्रम की शुरूआत में जयपुर जिले १०वीं की टॉपर निकिता तोमर जिसने ९९.३३ प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय एएस मेमोरियल स्कूल, मातापिता, परिवारजनों और जयपुर का नाम रोशन किया को सम्मानित किया गया।

इसके बाद विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं और उनके अध्यापकों का शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से जुड़ें समाजसेवियों को भी शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने राजस्थानी गीतों पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर आनंदित किया। इसमें दिव्यांग छात्रा मोनिका पुत्री विजय सिंह किरार कोमल किरार ने राजस्थानी गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देकर भाव-विभोर किया। मुख्य अतिथि अमर सिंह निर्वाण ने मोनिका को सहयोग राशी देकर शुभकामनाएं दी।

संयोजक डेंजिल नाजरथ ने सभी विद्यालयों से आए विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया और अगले वर्ष और बेहतर करने का लक्ष्य रखा।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने परिष्कार पत्रिका के संपादक रविसिंह किरार और डेजिल नाजरथ द्वारा प्रस्तुत वतन युवाओं के हवाले पुस्तक का लोकार्पण किया और वितरण प्रारंभ किया। इस अवसर पर परिष्कार पत्रिका के विशेषांक का विमोचन भी किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए परिष्कार पत्रिका के प्रति विश्वास व्यक्तकरने पर हार्दिक आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया। उन्होंने वतन युवाओं के हवाले के कुछ अनछुए पहलुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया। कार्यक्रम का मंच संचालन घनश्याम जिंदल ने किया। इस अवसर पर सभी मेहमानों ने उपहार भी प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *