
परिष्कार पत्रिका जयपुर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय विधालय कावेरी पथ मानसरोवर में पंच गौरव कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। अभिभावकों और विद्यार्थियों के समक्ष विधालय के शिक्षक डॉ संतोष कुमार जाखड के निर्देशन में कक्षा 9 की छात्राओं ने क्रमश: गुनिशा शर्मा ने एक उत्पाद रत्न आभूषण, अनामिका यादव ने एक वनस्पति प्रजाति लिशोडा लेशवा, अनुष्का मिल ने एक पर्यटन स्थल आमेर दुर्ग, श्रष्ठी खाडल के द्वारा एक खेल कबड्डी और परिष्का किरार के द्वारा एक उपज आंवला के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम रोल प्ले विधि द्वारा वर्णन के साथ प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में विधालय की प्रधानाचार्या अनु चौधरी ने जयपुर जिले की पहचान के लिए एक विशेष पहल के लिए कलेक्टर साहब डॉ जितेंद्र कुमार सोनी और राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया।