ब्रह्माकुमारीज के सेंटर पर स्वस्थ व सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका पर चर्चा का आयोजन

Spread the love

परिष्कार पत्रिका जयपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज के अंतर्राष्ट्रीय हेडक्वार्टर माउंट आबू जहां हर वर्ग के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण के कार्यक्रम निरंतर चलते हैं उसकी ही एक शाखा पीस पैलेस वीकेआई रोड़ नं. ६ जयपुर में भी हर वर्ग की आध्यात्मिक उन्नति अर्थ ज्ञान चर्चा की श्रृंखला प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत युवा, मिलिट्री, धार्मिक प्रभाग के कार्यक्रम कर चुके हैं व अनेकों ने इनका लाभ उठाया है। इस श्रृंखला में रविवार को विशेष पत्रकारों की उन्नति अर्थ एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें चर्चा का विषय स्वस्थ व सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका था।
सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्मकुमारीज हेमा बहन ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि तन, मन, धन, संबंध से स्वस्थ होना ही सुखी बनना है। तन को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम आवश्यक है, मन को स्वस्थ रखने के लिए ईश्वर का ध्यान प्रतिदिन आवश्यक है। धन कमाने के साथ-साथ यह देखें कि क्या हमने दुआ भी कमाई या सिर्फ धन। गलत तरीके से आया हुआ धन हमारे घर की सुख और शांति को छीन लेता है इसलिए तरीके से धन कमाए। जब मन और धन ठीक हो गया तो संबंध अपने आप ठीक हो जाएंगे। रामराज्य जिसकी कल्पना की जाती है, वह आना नहीं लाना होगा और हमें नहीं मुझे लाना है। उसके लिए नियमित कुछ समय मेडिटेशन व परमात्मा ज्ञान सुन अपने मन को स्वस्थ और खुश रखें तो हमारा विवेक, निर्णय, परख शक्तिसही कार्य करेगी और हम सफल व्यक्तित्व वाले बन समाज के अच्छे कार्यों में सहयोगी बन सकेंगे।
साथ ही ब्रह्मकुमारी कविता बहन ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य बताया और परमात्मा व स्वयं आत्मा का परिचय देकर मेडिटेशन कराकर मन की सच्ची शांति व सकारात्मक प्रकम्पनो का अनुभव कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉक्टर अमित वर्मा जर्नलिस्ट और वरिष्ठ संपादक ने कार्यक्रम को सराहते हुए कहा कि आज वैल्यू बेस्ड मीडिया की आवश्यकता है तथा हर एक के जीवन में एक केवट चाहिए ब्रह्माकुमारीज एक केवट की भांति हमारे जीवन नैया को इस पार से उस पार ले जा सकती है। ब्रहमकुमार बसंत भाई द्वारा व्यवस्थित मंच संचालन किया गया। अंत में ब्रहमकुमारीज मीना बहन द्वारा आए हुए सभी मेहमानों को ब्रह्मा प्रसादी का वितरण कराया व ईश्वरीय सौगात दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *