



आशापूर्ण महादेव मंदिर में मनाया
ब्यूरो चीफ / परिष्कार पत्रिका जयपुर। पीएण्डटी कॉलोनी नई ढाणी स्थित आशापूर्ण महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने शिवलिंग की पूजा-अर्चना की और बोर-गाजर का भोग चढ़ाया। इस अवसर पर विभिन्न झांकियां भी सजाई। मंदिर प्रांगण को फूलों और गुब्बारों से सजाया।
मंदिर में भक्तों से अपना सहयोग किया। श्रद्धालु संजय सैनी के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर आशापूर्ण महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच बालिकाओं ने शिव-पार्वती और राधा-कृष्ण की पोशाक में सजधजकर भक्तिमय वातावरण में सभी को आनंदित किया। इस अवसर पर भजनों का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। जिसमें भक्तिमय प्रस्तुतियों से सभी भक्तों ने महाशिवरात्रि पर्व का आनंद लिया। उन्होंने बताया कि शिव कि शक्तिसे शिव की भक्तिसे सभी भक्तों को खुशियों की बहार मिल। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। इस अवसर पर संजय सैनी ने सभी को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी और भोले नाथ कि सभी पर कृपा बनी रहे ऐसी कामना की।