


परिष्कार पत्रिका जयपुर।
शांति नगर स्थित ए एस मेमोरियल विद्यालय में दीपोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में विधालय प्रांगण में रंगोली सजाई गई। विद्यार्थियों ने विभिन्न कलाकृतियों को रंगोली के माध्यम से विद्यालय प्रांगण को सजाया। इसके साथ ही विद्यालय में रामलीला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्षमण, हनुमान रावण का अभिनय जीवंत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। रामलीला नाटक में विद्यालय की शिक्षिका रेनू पारीक, शिखा दुबे, निशा टांक, प्रतिभा राठौड़ ने अपना पूर्ण सहयोग करते हुए रामलीला नाटक का मंचन कराया। विद्यालय के निदेशक अंकित सिंह ओर प्रधानाचार्या अवंति सिंह ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को कार्यक्रम के लिए आभार प्रकट करते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।