परिष्कार पत्रिका जयपुर। बनीपार्क स्थित श्रीकन्या सदाचार उच्च माध्यमिक विद्यालय और सदाचार पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय में सभी उपस्थित माताओं और स्कूल अध्यापिकाओं ने आयोजित मनोरंजक कार्यक्रम में शामिल होकर समारोह को सफल बनाया। बच्चों ने विभिन्न चित्रों और कलाकृतियों से विद्यालय परिसर को सजाया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को प्रधानाचार्या ऊषा शर्मा ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में माताओं और अध्यापिकाओं को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र शुभम राज को कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल ऊषा शर्मा ने सभी को मातृ दिवस पर शुभकामनाएं दी और सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया।