मोदी विश्वविद्यालय में मॉक ड्रिल

Spread the love

ब्यूरो चीफ रविसिंह किरार/ परिष्कार पत्रिका
जयपुर। 22 अप्रैल की पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के बाद भारत पाकिस्तान सीमा पर बिगड़ते माहौल और सरकारी दिशा निर्देशों के मदद्ेनजर 7 मई को मोदी विश्वविद्यालय में मॉक ड्रील किया गया।
मोदी विश्वविद्यालय प्रंागण स्थ्ति स्वामी हरीदास सभागार में विश्वविद्यालय के कन्सलटेन्ट इंजिनयर रिटायर्ड कर्नल राम कलेनया ने सभी छात्राओं एवं शिक्षकों सहित अन्य स्टाफ को आपातकाल की स्थ्तिी में सुरक्षा हेतू कुछ महत्वपूर्ण कदमों से रू-ब-रू करवाया। हवाई खतरों की स्थ्तिी में बिना घबराए और शांत रहकर हम सभी स्थ्तिी को अच्छी तरह से संभाल सकते हैं। विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ आशुतोष भाऱद्वाज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें किसी भी आपात स्थ्तिी का सामना डट कर और एकता के साथ करना है और हम सभी को अपने सेना पर पूरा भरोसा है। गौरतलब है कि इस मॉक ड्रिल को उदद्ेश्य महज हमें अपनी तैयारियों को परखने के साथ आपादा या हमले के समय किस तरह शांत रहकर उचित कदम उठाए जाएं। ड्रिल के दौरान रजिस्ट्रार डॉ विनोद पुरोहित के अलावा अन्य सभी अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *