परिष्कार पत्रिका जयपुर। इमानुएल मिशन सीनियर सैकंडरी विद्यालय में कक्षा 10 और 12 के 90 प्रतिशत के अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ जॉन मैथ्यू, निदेशक रोसम्मा जॉन एवं प्रिंसिपल ब्लेनी जॉन ने सभी 10 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और केश प्राईज देकर सम्मानित किया। इसमें कक्षा दस की भावना सियाक, मनीषा कुमावत, निधी शेखावत, कल्पना, कार्तिका, हर्षिता यादव, अरसलन खान, भव्या झालानी, भाग्येश, नुपुर गुप्ता, पल्लवी राठौड़ को सम्मानित किया गया। कक्षा 12 साईस की भुमिका कुमावत, प्रज्ञा शर्मा, साराह, हर्षवर्धन सिंह राठौड़, आदित्य यादव, भुवनेश सिंह और कक्षा 12 आर्टस के असलम खान, रूचिका गुप्ता, साक्क्षी झींगानिया, ख्याति चन्द्रप्रकाश पारासर, इलमा सिद्धकी, नंदनी कंवर, अयूब खान को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।