अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, परिष्कार पत्रिका ने किया रानी लक्ष्मी बाई साहस पुरस्कार-2025 का आयोजन

Spread the love

ब्यूरो चीफ / परिष्कार पत्रिका जयपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर परिष्कार पत्रिका के तत्वावधान में रानी लक्ष्मी बाई साहस पुरस्कार-२०२५ समारोह १५ मार्च को साईंस पार्क ऑडिटोरियों में आयाजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रफीक खान माइनोरिटी कमिशन के अध्यक्ष थे। विशिष्ट अतिथि मंजूशर्मा पूर्व पार्षद, यशवर्धनी चौहान फाउंडर कलर्स ऑफ होप, साबिता नायर प्रिंसिपल रॉय इंटरनेशन, निर्मला जैन चीफ कॉर्डिनेटर सरस्वती प्रिंटर्स, शालिनी गलुडिंया, डायना कौशिक अध्यक्ष जयपुर गोआन एसोसिएशन, दिशा पुरोहित, शाीला देवी मुख्य संरक्षक थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमलता किरार प्रधान संपादक और श्रवण सिंह किरार निदेशक ने की। इस अवसर पर महिलाओं ने परिष्कार महिला विशेषांक और एक पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। जिसमें सभी अतिथियों ने सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। जयपुर गोआन एसोसिएशन की अध्यक्षा डायना कौशिक और परिष्कार पत्रिका की प्रधान संपादक हेमलता किरार ने मुख्य अतिथि रफिक खान का बुग्गा देकर रविसिंह किरार और डेंजिल नाजरथ ने शॉल और परिष्कार का उपर्णा ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रफीक खान ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी और परिष्कार के इस प्रयास की सरहाना की। विशिष्ट अतिथि मंजू शर्मा ने महिलाओं के सम्मान की उत्कृष्ट पहल के लिए परिष्कार पत्रिका का आभार जताया।
मुख्य वक्ता ओपी पुरोहित पूर्व निदेशक दूरदर्शन ने सभी महिलाओं को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए रानी लक्ष्मीबाई साहस अवार्ड 2025 के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया। इसके बाद सभी ने विभिन्न संस्थाओं के बच्चों द्वारा प्रस्तुत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। स्पेशियल कैटेगरी में मुक बधिर बालिका मोनिका किरार ने राजस्थानी गीत पर शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मान समारोह में 51 मदर्स और 51 विभिन्न प्रतिभाओं का शॉल और परिष्कार का उर्पणा ओढक़र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के संयोजक डेंजिल नाजरथ ने बताया कि कार्यक्रम में उन 51 मदर्स और 51 प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने समर्पण से बच्चों को उप्लब्धियां प्राप्त करने में मदद की और उन्हें एक मुकाम पर पहुंचाया या अपने लिए नया मुकाम हासिल किया। डेंजिल नाजरथ ने बताया कि रानी लक्ष्मी बाई साहस पुरस्कार से विभिन्न प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की अध्यापिकाएं, डॉक्टर्स, स्पोर्टस प्लेयर सहित कुछ एनजीओ के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही हेमलता किरार ने सभी अतिथियों को परिष्कार पत्रिका के विभिन्न अनछुए पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने परिष्कार पत्रिका के इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और सहयोगी रहे सभी गणमान्य लोगों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में मंजू शर्मा, निर्मला जैन, सबिता नायर, प्रिया, यशवर्धनी चौहान, एडवोकेट दिव्या किरार, निर्मला किरार, नोरमन पालु, निशा पुरोहित, सिम्मी तारा, अनामिका मित्तर, विनिता जोसफ, मधु शर्मा निदेशक सेंट जेवियर्स कॉलेज जयपुर, सलोनी गलुडिंया, अन्न वागी, मीना राजपूत, डॉ जोसफ, सत्या जोसफ, सुनिता डेनवाल, सरोज चौधरी, सीमा चौधरी, डॉ सुमन अग्रवाल, श्रवानी वर्मा, डॉ मार्क, डा् नीरज भटनागर, एडवोकेट उमा शर्मा, प्रतिभा सोनी, कनक गुप्ता, रितु रानीशर्मा, निशा सिंह, प्रितम कुमार खत्री राजस्थान आवासन मंडल, अभीजीत चौहान, विलियम मसीह भारतीय मसीह समाज, खुशवंत हरसोलिया, गौरव गुप्ता, ओपी राजपुरोहित, जॉन राबिनसन, घनश्याम जिंदल, आशा चौधरी, कमल कुमार, साईमन कैनथ, पवन डेनियल, बसंत जैन सरस्वती प्रिंटिंग प्रैस, अरविंद कुमार, योगेश सोनी सहित परिष्कार के टीम मेंम्बर्स शायर सिंह किरार, अंशुल किरार, राम कुमार, परिष्कार किरार, सेजल डिडवानिया, टिया डिवानिया, तनिष्का, तनिष्क सहित अनैक गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का मंच संचालन अन्नू लोरी डेनियल, टिया डिवानिया ने किया। कार्यक्रम के संयोजक डेंजिल नाजरथ और रविसिंह किरार ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *