
ब्यूरो चीफ रविसिंह किरार/ परिष्कार पत्रिका ग्राम कंचनपुर,श्रीमाधोपुर,सीकर।
ग्राम कंचनपुर,श्रीमाधोपुर,सीकर में रामदेव महाराज मन्दिर में फूलचन्द महरड़ा की अध्यक्षता एवम् फूलचन्द मिस्त्री व रूघनाथ सिरावता के विशिष्ट आतिथ्य में श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रमिकों के अधिकारों के बारे में विचार विमर्श किया गया। तदोपरान्त पुरुष और महिला श्रमिकों का माल्यार्पण, मोमेंटो, बाबा साहेब के छाया चित्र और 1/2 लीटर मात्रा का चीनी मिट्टी का कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ में मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर जीवन राम मिस्त्री, श्रवण कुमार मिस्त्री, शिव कुमार पालीवाल, सीता राम महरडा, भंवर लाल सिरावता, बाबूलाल महरडा, भवानी शंकर महारडा, राजेन्द्र प्रसाद, मदन लाल पालीवाल, मदन लाल झोटवाल, विजय लेखरा, प्रवीण कुमार, नरेंद्र कुमार, सत्यनारायण धानका, पिंटू कुमार, मुकेश कुमार, राजू, मोहन लाल सिरावता, रामेश्वर प्रसाद सिरावता, लोकेश कुमार, शुभम महरडा, सुभाष, जलज, सुरेश कुमार, शिवपाल झोटवाल, लक्ष्मण राम मंजू धानका, बिमला देवी, कोयली देवी, रजनी देवी, दुर्गा देवी, हंसा देवी, किरण धानका, पूजा धानका आदि अनेकों गणमान्य महिला पुरुष उपस्थित थे।