सेंट जेवियर विद्यालय नेवटा जयपुर के १२वीं के छात्र कुशाग्र सिंह राजावत ने 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन, कुशाग्र ने पांच व्यक्तिगत पदक जीतकर किए तीन नए राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित

Spread the love

परिष्कार पत्रिका
जयपुर/भोपाल। 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैपियनशिप 2024 में सेंट जेवियर्स विद्यालय नेवटा के १२ कक्षा के छात्र और 17 वर्षीय युवा निशानेबाज कुशाग्र सिंह राजावत ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। भोपाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुशाग्र ने व्यक्तिगत इवेंट्स में कुल पाँच पदक जीते, जिनमें 2 स्वर्ण और 3 रजत पदक शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने तीन नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए, जिसमें से एक सीनियर श्रेणी में है। कुशाग्र ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में स्वर्ण पदक जीतते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इस इवेंट में उन्होंने सीनियर श्रेणी में भी राष्ट्ीय रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक अपने नाम किया। इसके अलावा, 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे उन्होंने दूसरा स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। कुशाग्र सिंह राजावत की इस उपलब्धि ने न केवल उन्हें भारतीय निशानेबाजी का उभरता सितारा बना दिया है, बल्कि युवा निशानेबाजों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी। उनकी यह उपलब्धि भारतीय खेल इतिहास में लंबे समय तक याद रखी जाएगी। भोपाल में आयोजित यह चैपियनशिप भारतीय निशानेबाजी का सबसे बड़ा मंच है, जहां कुशाग्र का प्रदर्शन भारतीय खेल जगत के उज्जवल भविष्य का संकेत दे रहा है। इस राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार की ओर से प्रिंसिपल फादर संगीथराज ने कुशाग्र को हार्दिक शुभकानाएं देते हुए माता-पिता एवं परिवारजनों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि कुशाग्र के तीन राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित करने पर पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है। इसके लिए मैं कुशाग्र सिंह राजावत के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और हार्दिक बधाई देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *