चित्रकूट स्थित यूरो एशियाटिक स्कूल में जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां बनाईं और उनकी पूजा-अर्चना की। स्कूल के बच्चों ने भगवान कृष्ण की वेशभूषा में तैयार होकर उनकी लीलाओं का मंचन किया। इस अवसर पर स्कूल की टीचर्स ने बच्चों को भगवान कृष्ण के जन्म की कहानी भी बताई।