सेंट जेवियर्स स्कूल नेवटा में मनाया ’अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस’

Spread the love

श्रमिकों का जताया आभार
परिष्कार पत्रिका जयपुर। सेंट जेवियर्स स्कूल नेवटा के प्रांगण में 1 मई 2024 को ’अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस’ के अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत सभी श्रमिकों का विद्यालय के बैंड ’सिल्वर स्ट्रिंग’ द्वारा स्वागत किया गया। उनके अथक परिश्रम, समर्पण, त्याग एवं विद्यालय के प्रति अविस्मरणीय योगदान हेतु उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर संगीतराज एस. जे. ने सभा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता। प्रत्येक विद्यार्थी को यह समझने का प्रयास करना चाहिए कि वह भी श्रमिकों की सहायता करें। उन्हें वह सम्मान दे जिसके वे योग्य हैं। देश को उन्नति के शिखर तक पहुंचाने में श्रमिकों का अहम् योगदान है। श्रमिकों को हीन भावना की दृष्टि से न देखकर बल्कि उन्हें सम्मान दें। उनके कार्यों में सहयोग करें। प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों से अपने जीवन में यह सीख अपनाने की बात कही कि वे अपने घर में भी माता-पिता के कार्यों में सहयोग करें। दैनिक कार्यों को स्वयं करें न कि दूसरों पर निर्भर रहें। देश एवं समाज को उन्नत एवं प्रगतिशील करने में हर वर्ग का विशेष योगदान है फिर चाहे वह श्रमिक वर्ग ही क्यों ना हो।
वातावरण की स्वच्छता, सुंदरता का श्रेय इन्हीं को जाता है। यह हमारा उत्तरदायित्व है कि हम केवल आज ही नहीं अपितु हर दिन इनके प्रयासों की सराहना करें एवं इनके प्रति कृतज्ञ रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *