





पीपी संवाददाता/ परिष्कार पत्रिका
जयपुर। पाराशर चिल्ड्रन पैरेडाईज पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल जयपुर के नए भवन का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के निदेशक रामलाल पाराशर ने बताया कि अपने मुख्य विद्यालय भवन के पास ही प्राईमरी सैक्शन अंग्रेंजी माध्यम के लिए नए भवन का उद्घाटन समाज के गणमान्य और प्रबुद्धजनों ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने सभी अतिथियों की अगुवाई की और माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और बुग्गा देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन किया।
इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अध्यापक-अध्यापिकाओं ने ढोल बाजे के साथ रैली निकाली और विद्यालय के नए भवन पहुंचे। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर की और ग्रुप फोटो खिचवाएं।