मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की पालना में जेडीए ने दी नववर्ष पर आमजन को तीन सौंगाते, 500 करोड़ रूपये पीडब्ल्यूसी की बैठक में किये स्वीकृत

Spread the love

गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड
सालिगरामपुरा फाटक पर आरओबी निर्माण, सीबीआईध्इंडुनी फाटक पर आरओबी निर्माण
आमजन को मिलेगा सुगम और सुरक्षित यातायात
परिष्कार पत्रिका जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर शहर के सुनियोजित एवं सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जेडीसी ने बताया कि इस क्रम में जेडीए द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालना में आमजन की सुविधार्थ सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु गोपालपुरा बाईपास पर एलिवेटेड रोड, इंडुनी/सीबीआई फाटक पर आरओबी एवं सालिगरामपुरा फाटक पर आरओबी निर्माण हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर आमजन को राज्य सरकार की ओर नववर्ष पर जेडीए द्वारा तीन सौगातें दी गई है। जिससे जयपुर के बाशिन्दों को उमदा और विश्वस्तरीय सुविधाएं सुलभ होंगी और जयपुर में निवेश के नये आयाम खुलेंगे।
जयपुर विकास आयुक्तआनन्दी की अध्यक्षता में चिंतन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 500.00 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये। बैठक में जोन-14 में जयपुर,सवाईमोपुर रेल्वे लाईन पर सालिगरामपुरा फाटक एलसी 67-ए आरओबी निर्माण हेतु 86.00 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। बैठक में जोन-10 में जयपुर रेवाड़ी रेल्वे लाईन पर सीबीआई/इंडूनी फाटक एलसी 214 पर आरओबी निर्माण हेतु 95.00 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। बैठक में जोन-5 में गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड़ निर्माण हेतु 185.00 करोड़ रूपये प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। बजट घोषणा वर्ष 2024-25 अनुसार नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अनन्तपुरा जैतपुरा चौमू के भवन निर्माण हेतु अनन्तपुरा ग्रुप हाउसिंग योजना के आरक्षित भूखण्ड क्षेत्रफल 15885.98 वर्गमीटर में से 4000.00 वर्गमीटर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जोन-6 में विद्याधर नगर विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 70.25 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। बैठक में जोन-2 में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 20.02 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। बैठक में जोन-4 में पीएचईडी द्वारा पाईप लाईन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों के मरम्मतीकरण एवं अन्य सडक़ों के नवीनीकरण कार्य हेतु 6.93 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। बैठक में जोन-6 में निर्मल विहार एस-2ए एवं लोहामण्डी में पीएचईडी पाईप लाईन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों के मरम्मतीकरण एवं अन्य सडक़ों के नवीनीकरण कार्य हेतु 5.61 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। बैठक में जोन-12ए में जविप्रा की आवासीय योजना ग्राम बैनाड़ मय दौलतपुरा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3.97 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। बैठक में जोन-10 में गोनेर रोड से रिंग रोड़ तक नाले के कायाकल्प कार्य एवं विकास कार्य हेतु प्रस्तावित जीएडी को मंजूरी दी गई। बैठक में ओटीएस सामुदायिक केन्द्र के रिनोवेशन कार्य हेतु 2.51 करोड़ रूपये की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। जोन-1 में नंदपुरी अण्डरपास एवं गौरव टॉवर के पीछे की ओर जल भराव की समस्या के समाधान हेतु एवं डे्रनेज सिस्टम विकसित करने के लिए 7.80 करोड़ रूपये की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। बैठक में निर्माणाधीन हाईकोर्ट पार्किंग प्रोजेक्ट हेतु पूर्व में स्वीकृत राशि 50.00 करोड़ रूपये को बढ़ाते हुए 65.00 करोड़ रूपये की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *