

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया भव्य आयोजन,
ब्यूरो चीफ / परिष्कार पत्रिका
अजमेर। हिन्द सेवा दल एवं लक्ष्य मानवता सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सूचना केन्द्र सभागार में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालीं 51 प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि अब तक संस्था के पास अजमेर, जयपुर, जोधपुर, भीलवाडा से तीन सौ से अधिक महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से चयन कर 51 महिलाओं को महारानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दल के अध्यक्ष आर के महावर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजमेर दक्षिण क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल, राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, विशिष्ट अतिथि कला चौहान, मीना शर्मा थी। इस अवसर परिष्कार पत्रिका की प्रधान संपादक हेमलता किरार को पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक कार्यों और खास तौर पर महिला शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए महारानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अनिता भदेल विद्याय ने किरार का मोतियों की माला पहनाकर और उपर्णा ओढक़र प्रशस्तिपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओ ने भाग लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उभरती प्रतिभाओं ने अपनी शैली से दर्शकों का मन मोह लिया। मंच संचालन तरुणा जांगिड़ एवं नीलम सचदेवा ने किया। इस अवसर पर आर के महावर, सोमर आर्य, राजेंद्र गांधी, विजय काकाणी, महेश बिहारी माथुर, निक्की जैन, अमित सिंह टांक, रूपा बहन, दक्ष महावर, गुंजन सिरावले राजलक्ष्मी करारिया गीता देवी टाक अरुणा कवर टांक, अमर सिंह निर्वाण, पुष्कर नारायण परमार, रविसिंह किरार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में हेमलता किरार और रविसिंह किरार ने परिष्कार पत्रिका परिवार की तरफ से हिन्द सेवा दल के अध्यक्ष आरके महावर का शॉल एवं उपर्णा ओढ़ाकर आभार प्रकट किया।