
किड्स क्लब सी सै स्कूल मानसरोवर का आयोजन
ब्यूरो चीफ / परिष्कार पत्रिका जयपुर। किड्स क्लब सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानसरोवर जयपुर में 21वें वार्षिकोत्सव का भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट दीपक सिंह खटाना जयपुर नॉर्थ और प्रोफेसर राम सेवक दुबे, वाईस चांसलर जगद्गुरू रामानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में रामबाबू कसाना, मेंबर एआईसीसी, पप्पू जहाज़दा, प्रेजिडेंट किसान कांग्रेस जयपुर और मोनिशा सिन्हा पाठक, प्रेसिडेंटस किड्स क्लब फाउंडेशन संस्थान ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। डायरेक्टर ऋषि गौरव द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, जबकि डायरेक्टर एकेडेमिक्स लवीना ऋषि गौरव द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर छात्रों की प्रतिभा और उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। किड्स क्लब सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन डॉ टीसी पाठक ने बच्चों को संबोधित किया और उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। यह समारोह किड्स क्लब के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जहां छात्रों की प्रतिभा और उपलब्धियों को सम्मानित किया गया।