

परिष्कार पत्रिका
जयपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टीबा श्योपुर सांगानेर जयपुर में वार्षिक उत्सव समारोह भामाशाह सम्मान एवं पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर लाल शर्मा पार्षद एवं भामाशाह मनीष चौधरी थे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्य तथा ग्रामवासी राजेंद्र शर्मा सुरज्ञान कृष्ण भूतपूर्व प्रधानाध्यापक राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कैलाश शर्मा तथा गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। राज्य स्तर पर पुरस्कृत प्रधानाध्यापिका ऋतु रानी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के बच्चों के लिए ग्राम वासियों ने भोजन प्रसादी का आयोजन किया। भामाशाह मनीष चौधरी ने विद्यालय को एक शानदार लकड़ी की अलमारी भेंट की। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की प्रस्तुति की गई। विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मंच संचालन पायल कुमारी ने किया।