

विज्ञान विषय से संबंधित टिप्स के लिए लक्ष्मण सिंह सीनियर को किया सम्मानित
ब्यूरो चीफ रवि सिंह/ परिष्कार पत्रिका
जयपुर। पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान द्वारा 21 वर्षों से प्रकाशित होने वाली सेकंडरी बोर्ड परीक्षा तैयार टिप्स पुस्तिका का नि:शुल्क वितरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरा पथ मानसरोवर में प्रधानाचार्य पवनेश शर्मा की उपस्थिति में वितरित की गई। स्टेट अवॉर्डी व्याख्याता लक्ष्मण सिंह सीनियर ने बताया कि यह पुस्तक दसवीं कक्षा के विद्यर्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी और इसके द्वारा परीक्षा परिणाम बेहतर होंगे। इस पुस्तिका में विज्ञान विषय से संबंधित टिप्स लक्ष्मण सिंह सीनियर के द्वारा बनाने पर शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकार सतीश गुप्ता के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। यह टिप्स पुस्तिका शिक्षक फॉर्म के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा के निर्देशन में तैयार की गई है। इसमें जो सामग्री दी गई है, वह विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की जाती है।