विश्व विरासत दिवस पर पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन
परिष्कार पत्रिका जयपुर। राजस्थान विश्व विद्यालय के इतिहास एवं भारतीय संस्कृति विभाग तथा संग्रहालय विज्ञान एवं संरक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में विश्व विरासत दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर विभाग एवं केंद्र के छात्र-छात्राओं ने भारत के प्राचीन मृदभांड एवं मंदिर स्थापत्य पर पोस्टरों के द्वारा अकादमिक प्रस्तुतियां दी। विभागाध्यक्ष एवं केंद्र निदेशक डॉ नीकी चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इस दिवस का विषय है विविधता की खोज एवं अनुभव। प्रतिभागियों ने प्रदर्शनी में बखूबी भारतीय सांस्कृतिक विरासत की विविधता को प्राचीन मंदिरों और मृदभांडों के द्वारा उजागर किया। आयोजक डॉ तमेघ पंवार ने बताया की सीमा विश्नोई, सुमित सिंह, गायत्री देवड़ा और पायल दायमा की प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ दिनेश चन्द शर्मा एवं डॉ यश जैन रहे।