बच्चों के स्वर्णिम भविष्य में लिए शिक्षक और अभिभावकों के समन्वित प्रयास जरूरीः प्रो त्रिपाठी , आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन

Spread the love

परिष्कार पत्रिका लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक अभिभावक मीटिंग बेहद महत्वपूर्ण होती है। इसमें अभिभावकों को अपने बच्चों के प्राध्यापकों से एकसाथ मिलने का अवसर मिलता है तथा अभिभावक भी अपनी बात खुलकर प्राध्यापकों के सामने रख सकते हैं। इसमें अभिभावक बच्चों के प्रदर्शनए उनकी उपलब्धियों एवं बच्चों पर अतिरिक्त ध्यान देने वाले क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं। साथ ही प्रो त्रिपाठी ने कहा कि देश का भविष्य माने जाने वाले बच्चों के स्वर्णिम भविष्य को संवारने के लिए शिक्षक एवं अभिभावक दोनों के ही समन्वित प्रयासों की आवश्यकता रहती है। उन्होंनेे संस्थान द्वारा प्रदत मूल्यपरक शिक्षा द्वारा अभिभावकों से विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की। बैठक में कलाए वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर विविध गतिविधियों की विस्तृत जानकारी अभिषेक चारण, श्वेता खटेड़ व डॉ गिरधारी लाल शर्मा द्वारा दी गई। छात्रा खुशी जोधा ने पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा अभिभावकों के सामने संस्थान की शैक्षिक एवं सहसैक्षिक गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। बैठक में सुरेंद्र सिंह जोधा, सोनम पाटनी, उर्मिला भंसाली, कैलाश चंद लोहिया, अनुराधा सोनी, संजय बोहरा, नीतू शेखावत, सुरेंद्र सोनी, महबूब खान आदि अभिभावकों ने भी अपने विचार प्रकट किये। बैठक की शुरुआत छात्रा प्रियंका भंसाली एवं समूह के स्वागत गीत से हुई। डॉ प्रगति भटनागर ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक अभिषेक चारण ने किया। अंत में प्रो रेखा तिवाड़ी ने आभार ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *