

ब्यूरो चीफ रवि सिंह/ परिष्कार पत्रिका
जयपुर। सेन्ट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल प्रताप नगर जयपुर में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों की गुडलक पार्टी का आयोजन किया गया। कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम राजस्थानी फॉक डांस नाट्य प्रस्तुती कर सभी का मन मोह लिया। कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ-चढकर भाग लिया एवं कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का दिल से सहसम्मान कार्यक्रम में स्वागत किया। कार्यक्रम की एंकरिग कक्षा 9वीं के छात्र विवेक शर्मा ने की।
संस्था के प्राचार्य डॉ एस डी शर्मा ने कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने का आर्शीवाद दिया एवं कहा की जीवन का मूल मंत्र अनुशासन एवं समय का सदूपयोग है। संस्था के निदेशक मुदित विलियमस ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं कहा कि प्रयास करने वालो की कभी भी हार नही होती। जीवन में सतत प्रयास निष्ठा एवं बडों के प्रति आदर सफलता की कुंजी है। सचिव भावना विलियमस् ने जीवन जीने की कला के बारे में बताया कि जीवन में हमेशा आगे बढो एवं पूर्व में की गई गलतियों से सबक लेकर विकास का रास्ता अपनाओं। इस अवसर पर चार्टेड अकॉउन्टेंट कौशिक ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।