आज से विद्याद्यर नगर स्टेडियम में शुरू होगा सर्कस, रोजना तीन शो, एशियाड सर्कस में पूरे परिवार के लिए जमकर मनोरंजन

Spread the love

परिष्कार पत्रिका जयपुर। आजकल ज्यादातर लोग मनोरंजन का साधन एक मात्र मोबाइल को मान बैठे हैं और अपने घरों से बाहर मनोरंजन के लिए बहुत कम निकलते हैं, लेकिन जैसे ही सर्कस का नाम जेहन में आता है परिवार के सभी लोग घर से बाहर निकल कर सर्कस देखना चाहते हैं। जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में काफी टाइम बाद एशियाड सर्कस अपने पूरे साजों सामान के साथ मनोरंजन का खजाना लेकर आया है। सर्कस के संचालक का कहना है कि सर्कस के कलाकार दर्शकों को बोर नहीं होने देते। सर्कस में एक के बाद एक हैरतअंगेज खेल एवं करतब दिखाकर सर्कस के कलाकार लोगों को तालियां बजाने एवं हंसने- हँसाने पर मजबूर कर देते हैं। एशियाड सर्कस एयरकूल्ड, आधुनिक तम्बू में अपने दर्शकों को बैठने की व्यवस्था उपलब्ध करता है। जिसमें गर्मी से राहत के साथ हर आइटम को आरामदायक कुर्सियों पर बैठकर दर्शक आनंदपूर्वक मनोरंजन करते हैं। एशियाड सर्कस के संचालक का कहना है सर्कस में तराशे हुए कलाकारों द्वारा जमीन से 60 फिट हवाई झूला, रिंग डांस, फायर डांस, कलाकारों द्वारा स्टाइल से चलाते हुए साइकलों के करतवए छोटे-छोटे बोने कलाकारों की हंसी की फुहार, गोले में तीन-तीन मोटर साईकलों पर करतब दिखाते हुए कलाकार, अफ्रीकन कलाकारों द्वारा दिल छू लेने वाली जिम्नास्टिक एवं बच्चों और पूरे परिवार के लिए बहुत से मनोरंजक करतब जो दर्शकों की वाह वाही बटोरते हैं। उन्होंने बताया कि दर्शकों के लिए सर्कस समय रोजाना दोपहर 2 बजे, 5 बजे और शाम 8 बजे से रखा गया है। दर्शक काउंटर से एवं बुक माय शो व पे टीएम से अपने लिए एडवांस टिकिट ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *