परिष्कार पत्रिका जयपुर। क्रिश्चयन फैलोशिप की ओर से रविवार को घाटगेट स्थित सोफिया विद्यालय में मेघावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि कैथोलिक बिशप जोजफ कल्लाकरल थे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ जॉन मैथ्यू ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिशप जोजफ कल्लाकरल ने बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आए विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। संस्था के सचिव जस्टिन बौनीफेस ने बताया कि इस अवसर पर आशा जॉन, नैन्सी मारकस, एल्डरिन जॉनी व नीलम चौपड़ा मौजूद रही।