मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अम्बेडकर जयंती पर शुभकामनाएं

Spread the love

शर्मा ने कहा कि महान विचारक, समाज सुधारक, विधिवेत्ता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर दलितों, शोषितों, वंचितों, महिलाओं और गरीबों के मुक्तिदाता थे। डॉ. अम्बेडकर ने सदैव सामाजिक न्याय और समानता के लिए अपनी आवाज उठाई और समाज के कमजोर वर्गों को उनके अधिकार दिलवाए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपने सम्पूर्ण जीवन में कड़ी मेहनत से जो सफलता प्राप्त की, वह आज भी हमारे लिए पथ-प्रदर्शक और प्रेरणादायी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर का जीवन नागरिक अधिकारों के रक्षक, संसदीय शासन प्रणाली के समर्थक, महिला अधिकारों के अग्रदूत, अस्पृश्यता मिटाने के रूप में हम सभी के लिए प्रेरणापुंज है। बाबा साहेब ने कानून, शिक्षा, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही, श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के लिए संघर्ष कर उनका उत्थान सुनिश्चित किया। श्री शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब का संविधान निर्माण के जरिये समतामूलक समाज के निर्माण एवं भारत को प्रगतिशील राष्ट्र बनाने में अतुलनीय योगदान रहा है।

ब्यूरोचीफ (विवि) /परिष्कार पत्रिका जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती (14 अप्रेल) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। 

मुख्यमंत्री ने समता, बंधुता और न्याय पर आधारित बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने के लिए प्रदेशवासियों से उनके सिद्धांतों और विचारों का अनुसरण करने का आह्वान किया, जिससे देश व प्रदेश के विकास में सभी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *