
ब्यूरो चीफ रविसिंह किरार/ परिष्कार पत्रिका
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के रसायन विभाग द्वारा को केमिकल रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया सीआरएसआई की राजस्थान इकाई के सहयोग से टेक्नोलॉजी हॉल में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मीनाक्षी जैन ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। इसके पश्चात सीआइएसआई राजस्थान इकाई संयोजक प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने सीआरएसआई की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए संस्था के उद्देश्य और वैज्ञानिक अनुसंधान में योगदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संस्था की शोधोन्मुख पहलों और अकादमिक कार्यक्रमों का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। मुख्य व्याख्यान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ प्रोफेसर राम सागर मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें ग्लाइकल्स से प्राप्त विभिन्न जैव-सक्रिय यौगिकों के संश्लेषण की विधियों और उनके चिकित्सकीय महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ रामहरि मीना द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान प्रो आशा जैन, प्रो आर वी सिंह, प्रो रागिनी गुप्ता डॉ विजय परेवा मौजूद रहे। कार्यक्रम में शोधार्थियों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही और व्याख्यान के अंत में ज्ञानवर्धक चर्चा सत्र भी आयोजित किया गया।